नॅशनल मिडिया न्युज पोर्टल वरती आपले स्वागत आहे. आपल्या व्यावसायिक जाहिराती करीत संपर्क करा. (श्री.जे.एल.वानखेडे - ९०११७२८५००)

रामकथा के लिए सज रहा रेशिमबाग मैदान

परोपकारी विश्वख्याति संत धीरेन्द्र शास्त्री महाराज की वाणी से नववर्ष के प्रारंभ में ही आगामी 5 जनवरी से 13 जनवरी को रेशमबाग मैदान पर रामकथा का आयोजन नागपुर मे

नागपुरी दि.1 जानेवारी 2023:- परोपकारी विश्वख्याति संत धीरेन्द्र शास्त्री महाराज की वाणी से नववर्ष के प्रारंभ में ही आगामी 5 जनवरी से 13 जनवरी को रेशमबाग मैदान पर रामकथा का आयोजन नागपुर उमरेड बागेश्वर शिष्य मंडल समिति के द्वारा किया जा रहा है!समिति के मार्गदर्शक प्रमुख आमदार मोहन मते ने पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए बताया की मध्यप्रदेश के छतरपुर खुजराहो से मात्र 15 किलो मीटर की दूरी पर गढ़ा नामक ग्रामस्थान पर लाखो श्रद्धालुओं के श्रद्धा स्थान बागेश्वर बालाजी के नाम से प्रभु रामचंद्र के शिष्य महाबली हनुमानजी की मूर्ति स्थापित है! उस स्थान से अनेक भक्तों की समस्याओं का समाधान दर्शन करने मात्र से ही अपने आप हों गया हैं!लाखों भक्तो के श्रद्धा स्थान के पीठाधीश गुरुजी धीरेंद्र शास्त्री महाराज है!जिन्होंने देश विदेशो में कथा कर भक्तों को सनातन की रक्षा तथा परोपकार करनें का संदेश दिया है !मोहन मते ने बताया की महाराष्ट्र तथा नागपुर में भी अनेक भक्तो ने अपनी आस्था बागेश्वर बालाजी में जताई है!भक्तों के बढ़ती हुई मांग पर गुरुजी धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने ऋषि संतों तथा महापुरूषो के महाराष्ट्र की पावन धरती नागपुर नगरी में रामकथा का आयोजन करने की अनुमति प्रदान की!इस रामकथा का आयोजन नागपुर उमरेड शिष्य मंडल द्वारा आपसी तथा भक्तो के सहयोग से शहर के हृदय स्थल रेशीम बाग मैदान पर निशुल्क किया जा रहा है !मते ने आयोजन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की कथा में विशेष अतिथि के तौर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी,प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले,शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके तथा शहर के सभी विधायक पूर्व महापौर,प्रशासन के मुख्य अधिकारी को निमंत्रित किया गया हैं !मेंकथा स्थल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए गुरुजी के लिए 80× 40 का स्टेज के अंतर्गत नागपुर के कलाकारों द्वारा निर्मित सुशोभीत झोपडी एवम नक्कशी कार्य बालाजी की झाकी आकर्षण रहेगा!भक्तो के बैठने के लिए आधुनिक सभी सुविधाओं से लैस 100×600 का विशाल मंडप जो की डोम से बना होंगा उसके चारो तरफ कपडे का पेंडोल दोनो साईड 100× 500 रहेगा!आने जानें के लिए छह गेट रहेंगे! इस मंडप में 20000 से 25000 लोग की बैठनेकी व्यवस्था रहेंगी! गुरुजी के दर्शन दूर बैठने वाले भक्तो हो सके इसी दृष्टि से सभा स्थल पर 8 विशाल एलईडी लगाए जायेगे! प्रवेश द्वार पर भव्य जय श्रीराम लिखकर कर दिव्य भव्य हनुमानजी की झांकी 60× 35 फिट गदा सहित मुख्य आकर्षण रहेगा! कथा स्थल पर भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसके लिए 500 वालेंटियर्स सेवा में उपलब्ध रहेंगे! *सुरक्षा* की दृष्टि से 32सी सी टीवी कैमरे 100 सेक्युरिटी गार्ड,फायर ब्रिगेड की गाड़ी *इमरजेंसी* सर्विस के लिए डॉक्टर्स की टीम, एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी! *पीने के पानी* के 12 काउंटर! मोबाइल टायलेट* महिलाओं पुरुषों के लिए अलग अलग लगाए जाएंगे स्वच्छता :-मैदान की स्वच्छता साफ सफाई के लिए विशाल टीम गठित की गई है !कथा समाप्त होने के बाद मैदान जस का तस करके देने का संकल्प समिति ने लिया है ! निवास बाहरगांव से आने वाले भक्तो के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर निवास की व्यवस्था भोजन सहित की गई है! मते ने बताया की नंदनवन जगनाडे चौक स्थित गायत्री मंदिर से सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकलेंगी जिसमे 251 महिलाएं कलश माथे पर लेकर जायेगे तथा लेझीम,गरबा, ढोल पथक,विभिन्न झांकियां, रामदरबार शोभायात्रा के रथ मुख्य आकर्षण रहेंगे ! मते ने बताया की गुरुजी कथा स्थल पर एक बजे आकर 4 बजे तक प्रभु रामचंद्र की रामकथा का विचरण करेंगे! मते ने बताया की सात और आठ जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक बागेश्वर बालाजी का निशुल्क दरबार कथास्थल पर आयोजित किया गया है जिसमे गुरुजी परोपकार के उद्देश्य से भक्तो को अपने आप नाम सहित पुकारेंगे जिसका नाम पुकारेंगे उसकी समस्याओं का हल महाबली हनुमान जी के आशीर्वाद से समाधान का उपाय बताएंगे!इस विशाल आयोजन को निर्विघ्न सफल बनाने के लिए पिछले 45 दिनो से हिवरी नगर के दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में निशुल्क होम हवन शुरू है जिसमे कोई भी भक्त आकर आहुति दे सकता हे इसका समापन चार जनवरी को किया जायेगा!रामकथा के मुख्य यजमान रवि अग्रवाल परिवार तथा राजू टांक परिवार है ! आमदार टेकचंद सावरकर,अध्यक्ष पंजाबराव उर्फ बंडू खंते,कार्याध्यक्ष हितेश जोशी,मार्गदर्शक मोतीराम मोरयानी, सचिव जयकुमार सोबती,कोषाध्यक्ष दिलीप चौधरी,उपाध्यक्ष भैय्याजी देशमुख,दीपक मोर्यानीzनितिन गुप्ता,अक्षय अग्रवाल,राजेश मोटघरे, समिति के प्रवक्ता चंदन गोस्वामी,सारंग गोडबोले,परेश जोशी,धवल जोशी,किशोर पाटिल,दीपेंद्र जोशी,बाला वानखेड़े,अथक प्रयास कर रहे है (दि.1 जानेवारि 2023)